पीलीभीत, 26 अप्रैल।पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों, व्यस्त चौराहों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने थाना सुनगढ़ी एवं कोतवाली थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी श्री अभिषेक यादव ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पूरी सतर्कता बरतें, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की तत्काल जानकारी स्थानीय पुलिस अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। गश्त के दौरान आमजन के बीच पुलिस अधिकारियों ने संवाद स्थापित कर भरोसा भी दिलाया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।