न्यूरिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोव रेंज स्थित गेट नंबर 1 पर इन दिनों बाघ की नियमित मौजूदगी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बीते एक महीने से प्रतिदिन यहां बाघ के दर्शन हो रहे हैं, जिससे सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

लेकिन इस उत्साह के बीच एक बड़ी समस्या सैलानियों और ग्रामीणों दोनों के लिए मुसीबत बनी हुई है—गेट तक पहुंचने वाली बदहाल सड़क।सड़क की दुर्दशा से बिगड़ रहा पर्यटन अनुभवबनकटी से महोव गेट नंबर 1 तक की लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। उखड़ा हुआ डामर, गहरे गड्ढे और असमान सतहों के कारण यहां यात्रा करना मुश्किल हो गया है।

पर्यटकों की गाड़ियां कई बार गड्ढों में फंस जाती हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खासा कष्ट उठाना पड़ता है। इसका असर पर्यटन अनुभव पर भी पड़ा है, जिससे भविष्य में पर्यटकों की संख्या प्रभावित हो सकती है।ग्रामीण भी परेशान, प्रशासन से कई बार की शिकायतयह मार्ग महोव, चौड़ा खेड़ा, पंडरी सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता है और ग्रामीणों के लिए यही मुख्य संपर्क मार्ग है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बरसात का मौसम करीब है, और ऐसी स्थिति में यह जर्जर सड़क हादसों को न्योता दे सकती है।सुधार की मांग तेजस्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की है ताकि आवाजाही सुरक्षित और सुगम हो सके। चूका इको टूरिज्म स्पॉट भी इसी मार्ग से जुड़ा है, ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे में सुधार अति आवश्यक है।
