पीलीभीत को मिला नया जिला जज, प्रतापगढ़ से स्थानांतरित होकर आए अब्दुल शाहिद

0
9

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत पीलीभीत को नया जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिला है। प्रतापगढ़ के जिला जज रहे अब्दुल शाहिद को पीलीभीत का जिला जज नियुक्त किया गया है। वे शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।न्यायिक सेवा में लंबा अनुभव रखने वाले अब्दुल शाहिद का जन्म 6 जुलाई 1968 को कानपुर नगर में हुआ था। उन्होंने बी.एससी (ऑनर्स), एलएल.बी. और एलएल.एम. की डिग्रियां प्राप्त की हैं। वे 15 दिसंबर 2008 को उत्तर प्रदेश की हाई जुडिशियल सर्विस (HJS) में शामिल हुए थे।अपने अब तक के न्यायिक करियर में उन्होंने इटावा, मेरठ, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में जिला जज के रूप में कार्य किया है। पारदर्शिता, समयबद्ध न्याय वितरण और न्यायिक प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वे जाने जाते हैं।