Home Breaking News ऑपरेशन सिंदूर: मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने जांबाज़ जवानों को दी बधाई

ऑपरेशन सिंदूर: मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने जांबाज़ जवानों को दी बधाई

0
10

पीलीभीत/न्यूरिया। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। इस विशेष सैन्य अभियान में सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस सटीक, साहसिक और रणनीतिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को युद्धविराम की पहल करनी पड़ी।न्यूरिया क्षेत्र के प्रमुख धर्मगुरु मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने इस सैन्य सफलता पर भारतीय सेना को सलाम करते हुए सभी जांबाज़ जवानों को दिल से बधाई दी।उन्होंने कहा, “पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन सेना ने जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, पूरे देश को गर्व और भरोसे का अनुभव हुआ। हमारी सेना ने जो साहस, संयम और दूरदर्शिता दिखाई है, वह अनुकरणीय है। देश की सरहदें सुरक्षित हैं तो हम सुकून में हैं।मौलाना नूरी ने आगे कहा, हमारा मज़हब अमन, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है। भारतीय सेना में हर मज़हब, जाति और क्षेत्र के लोग कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा कर रहे हैं। यही हमारी एकता की असली ताकत है। देशभक्ति और मज़हब कभी टकराते नहीं, बल्कि एक-दूसरे को मजबूत करते हैं।अपने बयान के अंत में मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने कहा, सेना का मनोबल तभी ऊँचा रहता है जब देश की जनता उसके साथ खड़ी होती है। हमें अपने जवानों पर नाज़ है और हमेशा रहेगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की युद्धविराम पहल इस बात का प्रमाण है कि हमारी सेना हर मोर्चे पर सक्षम है।

error: Content is protected !!