नई दिल्ली, 6 अप्रैल। पत्रकार प्रेस परिषद भारत ने प्रसिद्ध समाजसेवी मौलाना अब्दुल हमीद नूरी को उत्तर प्रदेश का संरक्षक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली की सहमति से की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने बताया कि मौलाना नूरी के संगठन से जुड़ने से उत्तर प्रदेश में पत्रकार प्रेस परिषद भारत की गतिविधियों को नया बल मिलेगा और संगठन की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी।
उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुल हमीद नूरी विगत कई वर्षों से सामाजिक, शैक्षिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा और पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
पत्रकार प्रेस परिषद भारत एक राष्ट्रस्तरीय संस्था है जो निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने, पत्रकारों के हितों की रक्षा करने तथा समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है।