Home Breaking News पहलगाम हमले पर मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने जताया गहरा शोक, दोषियों...

पहलगाम हमले पर मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने जताया गहरा शोक, दोषियों को मृत्यु दंड की मांग

0
29

न्यूरिया-पीलीभीत। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले की घटना को लेकर समाजसेवी और उत्तर प्रदेश प्रेस परिषद के संरक्षक मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ संगीन अपराध बताया।मौलाना नूरी, जो इंडियन ब्रिक्स फील्ड एवं ए एच टिम्बर के मालिक भी हैं, ने कहा कि निर्दोष हिंदू भाइयों की नृशंस हत्या किसी भी धर्म, विशेषकर इस्लाम, में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आतंकवादी हमले को अमानवीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है।मौलाना नूरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि दोषी पाकिस्तानी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए मृत्युदंड दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा कदम न्याय की स्थापना और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए जरूरी है।उन्होंने घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।

error: Content is protected !!