न्यूरिया:ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार क़ो ईदगाह के अलाबा कस्बे की कई मस्जिदों मे नमाज अदा की गई मस्जिदों मे सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई जबकि न्यूरिया ईदगाह मैदान मे सुबह 8:20 बजे मुफ़्ती मौलाना मंजूर आलम की जेरे कयादत मे जामा मस्जिद के इमाम कारी रेहान अहमद ने नमाज अदा कराई. वाद नमाज मुफ़्ती मंजूर आलम ने दुआ पड़ी।दुआओ मे देश मे अमन अमान क़ायम रहे इसके लिए हजारों हाथ एक साथ उठे. दुआ के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई पुलिस टीम के साथ ईदगाह मैदान के वाहर सतर्क रहे।सदीद गर्मी क़ो देखते हुए ईदगाह के वाहर टनकपुर हाइवे पर छविल लगाकर नमाजियो के साथ साथ राहगीरों के लिए शरवत और ठंडे पानी का इंतजाम नगर पंचायत चेयरमैन रिहाना वेगम के अलाबा आतिफ मुख़्तार व ट्रक ड्राइवरो की यूनियन के द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद उर्फ़ गुड्डू के.के, रियाज अहमद, शकील अहमद, एजाज अहमद, शकील उझानी, आकिब, शरफुद्दीन नूरी, शफीक अहमद, मो उमर, आतिफ़ मुख़्तार डाक्टर मुकीस, रहीस अहमद, मो असलम, ग्यास अहमद, अफजाल खां आदि मौजूद रहे।
