पुलिस लाइन पीलीभीत में अपराध गोष्ठी आयोजित, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए कड़े निर्देश

0
16

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण तथा शेष अभियोगों के प्रभावी अनावरण को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि लंबित मुकदमों का शीघ्रता से निपटारा कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए तथा गंभीर अपराधों के अनावरण में विशेष रुचि लेते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही थाना स्तर पर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।गोष्ठी में आगामी पर्वों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने तथा अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थानों पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी बल दिया।गोष्ठी में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।