Home Breaking News थानों का औचक निरीक्षण कर बोले एसपी- लंबित मामलों का जल्द करें...

थानों का औचक निरीक्षण कर बोले एसपी- लंबित मामलों का जल्द करें निस्तारण

0
11

पीलीभीत, 27 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रविवार को थाना बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसंडा, करेली और दियोरिया कलां का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला व साइबर हेल्प डेस्क, बैरिक और हवालात की स्थिति देखी।एसपी ने अभिलेखों और प्रपत्रों की जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अपडेट और व्यवस्थित रखें। लंबित माल-मुकदमाती और लावारिस वाहनों के जल्द निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा।

साथ ही आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिली जनशिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान थाना परिसरों में कंडम व निष्प्रयोज्य इमारतों के निस्तारण और पुनर्निर्माण के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना बरखेड़ा में मेस का भी निरीक्षण किया गया, जहां भोजन की गुणवत्ता देखी गई। एसपी ने साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के आदेश दिए।

error: Content is protected !!