पीलीभीत: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए आईपीएस तबादलों की कड़ी में पीलीभीत जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे प्रयागराज में रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।तकनीकी पृष्ठभूमि से प्रशासनिक सेवा तकअभिषेक यादव उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 5 सितंबर 1987 को हुआ था। उन्होंने बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है और वर्ष 2012 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा के दौरान वे अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पहचाने गए हैं।जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदेंउनकी तैनाती से जिले में अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई और पुलिसिंग के स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। आम जनता और प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक अनुभव के चलते वे पीलीभीत में प्रभावी नेतृत्व देंगे।पूर्व एसपी को मिली नई जिम्मेदारीनिवर्तमान एसपी अविनाश पांडेय का कार्यकाल संतोषजनक रहा है। अब उन्हें राज्य सशस्त्र बल (SSF) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राज्यभर में हुए तबादलेप्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें सात जिलों के एसपी बदले गए हैं। यह कदम कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।