Site icon 24News Xpress

चरस और स्मेक के साथ तीन चढ़े पुलिस के हत्थे, थाना न्यूरिया में मुकदमा दर्ज।

IMG 20211204 WA0025

पीलीभीत:- पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर बिगत दो हफ़्तों से कस्बे में जुआ, सट्टा शराब व नशीले पदार्थ के कारोबार को अंकुश लगाने के लिए न्यूरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार के प्रयास रंग ला रहा है |

जहां एक तरफ सट्टे का कारोबार एक दम बन्द हो गया है तो दूसरी तरफ क़स्बा न्योरिया में शराब, चरस व स्मेक जैसे नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई की जा रही है | 2 दिसंबर को न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव गौहर के मेराज अहमद को न्यूरिया पुलिस ने 140 ग्राम चरस के साथ पकड़कर जेल भेजा तो दूसरे दिन 3 दिसंबर को पीलीभीत से न्यूरिया नशीले पदार्थो की बिक्री करने आए 3 युवक न्यूरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गए पकड़े गए युवक पूछताछ में अपने नाम जाहिद उर्फ बिक्की, मो इमरान और साजिद बताया तलाशी में जाहिद उर्फ विक्की के पास से 130 ग्राम चरस व 3800 रुपय बरामद किए तो मो इमरान के पास तलासी में 120 ग्राम चरस बरामद हुई जबकि बरेली के कस्बा शीशगढ़ के साजिद के पास से 5.50 ग्राम स्मेक व 2200 रुपय बरामद हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया सभी पकड़े गए आरोपियों के बिरुद्ध सम्वन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version