Site icon 24News Xpress

ईद पर हर तरफ उत्साह, नमाज अदा कर मांगी दुआ, नमाजियो ने एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकवाद।

20240411 094711

न्यूरिया।न्यूरिया में ईद-उल फितऱ की नमाज ईदगाह मैदान में सुबह 9:30 बजे अकीदत के साथ पढ़ी गई।नमाज दारुउलुम गौसिया के मुफ़्ती मौलाना मंजूर आलम की सरपरस्ती में जामा मस्जिद के इमाम कारी रिजवान रजा ने अदा कराई।नमाज सुरु होने से पहले ही ईदगाह मैदान का अंदरुनी हिस्सा नमाजियों से खचाखच भर गया। नमाज के बाद कारी रिजवान रजा ने खुत्बा पढ़ा,खुत्बा खत्म होने के वाद मुफ़्ती मंजूर आलम ने मुल्क व कौम की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की।दुआ के वाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।पूर्ब मंत्री मरहूम हाजी रियाज अहमद के पुत्र शाने अली ने परमरा वरकरार रखते हुए ईद की नमाज न्यूरिया ईदगाह मैदान मे अदा की।ईद के इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन रिहाना वेगम ने कस्वा न्यूरिया को ऐम्बुलेंस की सौगात दी, इससे पहले एक ऐम्बुलेंस कस्वा न्यूरिया के लिए सभासद मो आमिश उर्फ़ रिक्की के द्वारा दी जा चुकी है, अब इन ऐम्बुलेंस के आने के बाद कस्बे के जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई पुलिस फ़ोर्स के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर चेयरमैन पति जुल्फिकार अहमद उर्फ़ गुड्डू के.के पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम, शाने अली, आतिफ़ मुख़्तार, आमिश उर्फ़ रिक्की, मो अनीस, फरयाद हुसैन, हिलाल अहमद, साविर हसन, मो तालिब, शरफुद्दीन नूरी, मो आशिफ़, मोहम्मद अजीम, मो तसलीम, इरफ़ान खान, कमाल अहमद, फिरासत नूर खां, मो कमर, शाहिद महमूद, अलीम अहमद समेत बड़ी संख्या मे नमाजी मौजूद रहे।

Exit mobile version