Site icon 24News Xpress

लगातार हो रही आघोषित बिधुत कटौती से त्रस्त होकर बिजली घर पहुचे सभासद।

20200911 110955

पीलीभीत:न्यूरिया में चल रही विजली कटौती की समस्सया को लेकर बिजली घर पहुचे सभासद, आघोषित विधुत कटौती का बिजली बिभागिये कर्मियों पर लगाया आरोप,जर्जर हो चुके तारो को बदलबाने की मांग।

शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पंचायत न्यूरिया के आधा दर्जन सभासद कस्बा न्यूरिया में हो रही आघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की समस्सया को लेकर बिजली घर पहुच गए इस दौरान बिजली घर मे महेंद्र व लाइन मैन रवि कुमार ने अबर अभियंता गौरव सागर को फोन पर सभासदों की समस्सया से अबगत कराया इस पर अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया 33 केवी की लाइन खराव होने से न्यूरिया बिजली घर पर अतिरिक्त विजली घरों का लोड पड़ रहा है जिसके चलते बिगत तीन दिन से कटौती बड़ गई है।सभासद सरफुद्दीन नूरी का आरोप है रात के समय विधुत आपूर्ति सुचारू रूप नही मिल पा रही है इस गर्मी के मौसम मे बिजली न मिलने से नगरवासियों मे त्राहि त्राहि मची हुई है जिसको लेकर जनता में आक्रोश है तो दूसरी तरफ कस्बे में जर्जर बिधुत लाइन व पुराने हो चुके विजली के तार ओवरलोड के चलते बार बार टूट रहे हैं।विजली घर पहुचे सभासदों में सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, रहीस अहमद, अब्दुल सत्तार, शफीक अहमद आदि शामिल रहे।

Exit mobile version