Site icon 24News Xpress

सीएमओ ने एचआइवी संक्रमित महिलाओं को राशन के साथ कोविड सेफ्टी किट देकर किया प्रोत्साहित।

IMG 20200925 WA0001
सीएमओ सभागर में सीएमओ ने एचआइवी संक्रमित महिलाओं को राशन किट का वितरण किया।

कानपुर देहात: ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर चाइल्ड के तत्वावधान में एचआइवी संक्रमित एवं धात्री महिलाओं को सीएमओ के हाथों राशन व कोविड सेफ्टी किट वितरण किया गया।शुक्रवार को सीएमओ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ राकेस कटियार ने उन तीन एचआइवी संक्रमित एवं धात्री महिलाओं को राशन व कोविड सेफ्टी किट दी जिन्होंने लाँकडाउन के दौरान बच्चों को जन्म दिया था।राशन व सेफ्टी किट वितरण से पहले सीएमओ डॉ राकेश कटियार ने महिलाओं को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हुए कहा नियमित तौर पर एआरटी मेडिसिन लेना जरूरी है।इस दौरान सीएमओ ने बच्चों के खान पान को लेकर बिस्तार पुर्बक महिलाओं को जानकारी भी दी।

जबकि कार्यक्रम की सुरूआत करते हुए ममता प्रोजेक्ट की अधिकारी अंकिता तिवारी ने बताया प्लान इंडिया /गिव इंडिया की मदद से ममता की टीम ने जिले में लाँकडाउन के दौरान एचआईवी संक्रमित एवं धात्री महिलाओं को न्यूट्रिशन किट्स एवं हाइजीन किट्स उपलव्ध करबाई जिसकी मदद से वे अपनी जीबन चर्या को सुचारु रूप से आगे बढ़ा सके व प्रसब के बाद रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ सके।


कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह, डीआईओ,डिप्टी सीएमओ के अलाबा ममता फील्ड ऑफिसर नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version