Site icon 24News Xpress

बिना छक्का लगाए वनडे में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़

55fcfdc23fd1662110cf7fd3a850b40b
हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे में 142 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली थी। अमला ने इतनी लम्बी वनडे पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया था।

ब्रायन लारा

1993 में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने एक दिवसीय मैच में 153 रनों की पारी खेली थी। लारा की इस पारी में 21 चौके मौजूद थे लेकिन छक्का एक भी नहीं था।

सचिन तेंदुलकर

2003 वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर सबसे सफल बल्लेबाज़ थे, इन्होने इस विश्वकप में कई बेहतरीन पारियां खेली थी और इन सब पारियों में एक पारी इन्होने नामीबिया के खिलाफ खेली थी। इस पारी में सचिन 152 रन लगाए थे जिसमें एक भी छक्का नहीं था।

एंड्रू स्ट्रॉस

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़ एंड्रू स्ट्रॉस ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 128 गेंदों में 152 रनों की पारी खेली थी। इस में स्ट्रॉस ने 19 चौके लगाए थे लेकिन एक भी छक्का नहीं था।

तिलकरत्ने दिलशान

2015 में दिलशान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 161 रन बनाए थे। दिलशान ने इस पारी को 146 गेंदों में बनाया था जिसमें 22 चौके मौजूद थे लेकिन छक्का एक भी नहीं था।

गौतम गंभीर

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 316 रन का पीछा करते हुए एक शानदार मैच टीम को जिताया था। गंभीर ने इस पारी में 150 रन बनाए थे। ईडन गार्डन ग्राउडं पर 137 गेंदों में बनाई गई इस पारी में 14 चौके मौजूद थे लेकिन एक भी छक्का नहीं था।

Exit mobile version