Site icon 24News Xpress

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूरिया थानाध्यक्ष ने कोरोना काल मे वेहतरीन कार्य करने वालो को किया सम्मानित।

IMG 20220815 WA0068 scaled

न्यूरिया-75 वें स्वतंत्रता दिवस को देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अलाबा शिक्षण संस्थानो के साथ साथ वैंक व थानों में भी झंडारोहण किया गया, न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पति अब्दुल फय्यूम ने झंडारोहण किया तो थाना न्यूरिया में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने झंडारोहण किया।

झंडारोहण के बाद थाना न्यूरिया में आयोजित समारोह में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कोरोना काल मे उत्कृष्ट योगदान देने बाले योद्धाओं को सम्मानित किया सम्मान पाने वालों में स्वास्थ विभाग से फार्मेशिस्ट सुधांशु गुप्ता, राजेन्द्र कौर के अलाबा पंचायत के वरिष्ठ लिपिक दया सागर, गुलशने फातिमा इंसिट्यूट के प्रवन्धक मौलाना रईसुद्दीन, सफाई कर्मी राजेश कुमार,पुलिस मित्र नन्हे लाल समेत अन्य आधा दर्जन लोगों को कोरोना काल के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के कारण थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मेडल के अलाबा शाल उड़ाकर सम्मानित किया इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन पति अब्दुल फय्यूम,सभसाद शरफ़ुद्दीन नूरी, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के अलाबा समाजिक कार्यकर्ता संजू पाण्डे ने भारत को आजाद कराने बाले महापुरुषों के बलिदानों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस को एक महोत्सव के रूप मनाए जाने की सराहना की गई आजादी के बाद से पहली बार घर घर तिरंगा लहराए जाने की होड़ देखी गई,झंडे को लेकर युबाओ में अधिक जोश देखा गया।

Exit mobile version