Site icon 24News Xpress

न्यूरिया सीएचसी पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, विधायक ने फीता काटकर किया उदघाटन।

FB IMG 1650559947436 scaled

न्यूरिया।न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द ने फीता काटकर किया।स्वास्थ्य मेले मे बिभिन प्रकार के काउंटर लगाकर आगंतुको को स्वास्थ से संबंधित जानकारी दी गयी और मुफ्त दवा के साथ फ्री में जांचे की गई।

उदघाटन के बाद विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए काउंटरो पर जाकर निरिक्षण किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अंतिम आदमी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।सभी विभाग आगंतुक से अच्छे से बर्ताव करें जिससे एक अच्छा माहौल बने।साथ ही विधायक ने कहा जनहित के कार्यों के प्रचार प्रसार कि बहुत आवश्यकता है योजनाओं के प्रचार प्रसार से ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता भी बढे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर अजीज हसन ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए व्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थियों तक काउंटर लगाकर लाभ पहुचाने का प्रयास किया गया साथ ही अन्नप्रासन व गोदभराई का भी कार्यक्रम हुआ इस दौरान आयुष विभाग, होम्योपैथ, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, बाल विकास पुष्टाहार , राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, कोविड हेल्प डेस्क एवं अन्य विभागों के द्वारा लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।इस अवसर पर व्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार एसीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेगी, वीडियो सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अजीज हसन, डॉक्टर दानिश अकरम, बीसीपीएम राजीव सिंह, बीपीएम प्राची गुप्ता, विश्वजीत डे, अजय गोयल, राजेन्द्र कुमार, बंटी गुप्ता, गौरब शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version