Site icon 24News Xpress

कलेक्ट्रेट की दिबार पर यह कैसे पोस्टर चिपका दिये गए!

IMG 20170414 122340

IMG 20170414 121449पीलीभीत:-गुरुवार सुबह चहल कदमी शुरू होने के बाद एकाएक कलेक्ट्रेट की दिबार पर कुछ ऐसे पोस्टर लगे दिखाई दिये जिसकी जानकारी खुद डीएम को भी नहीं थी।पोस्टर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। आशंका यह जताई जा रही है यह पोस्टर किसी खुराफाती ने लगाए होंगे।
यह मामला पीलीभीत कलेक्ट्रेट में सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया पोस्टर देखने के बाद हर किसी ने अपने अपने अंदाज में इस पर प्रतिकिर्या दी।हालांकि डीएम ने इस तरह के पोस्टरों की जानकारी होने से मना कर दिया जबकि पोस्टर पर आज्ञा से जिला अधिकारी पीलीभीत लिखा था पोस्टर डीएम आफिस के पीछे की ओर पोस्टर देखने को मिले।एक में तो लिखा है कि पान गुटखा खाकर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।यह बात तो समझ में आती है।कई सार्वजनिक स्थलों पर यह लिखा रहता है, कानून भी यही है। लेकिन इसके ऊपर एक और पोस्टर करीब करीब उसी साइज का लगा हुआ मिला।इस पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि संदेश उसमें भी यही है कि पान गुटखा खाकर थूकने पर प्रतिबंध है। इसमें जुर्माने की बात भी नहीं है, लेकिन इसके ऊपर जिस शब्दावली का प्रयोग किया गया है, वह अभद्र है।गुरुवार को सुबह इन पोस्टर पर मीडिया कर्मी की नजर पोस्टर पर पड़ी और फोटो को कैमरे में कैद कर लिया उसके बाद आनन फानन में कर्मचारियों ने इन पोस्टरों को हटा दिया।इसके में जब डीएम मासूम अली सरवर से बात की गई तो वे भी इस तरह की बात से पूरी तरह अंजान दिखे।उन्हें जब बताया गया कि कलेक्ट्रेट में इस तरह के पोस्टर लगे हैं तो वे भी हथप्रभ रह गए। हालांकि पोस्टर किसने लगवाए और उसकी मंशा आखिर क्या थी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन यह पोस्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में चर्चा का विषय बने रहे।डीएम ने भी इस तरह के पोस्टरों की जाँच कराने की बात कही है उनके मुताबिक जिसने भी इस तरह की हरकत की है जाँच में पकड़े जाने के बाद कार्यबाही की जायेगी।

Exit mobile version