Site icon 24News Xpress

राहुल का 9 वां सवाल, न की कर्ज़ माफ़ी…न दिया फसल का सही दाम

20171207 110714
c6a29b2c0d4ea81739983c77e3e8849b

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है।वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को 9वां सवाल प्रधानमंत्री मोदी से पूछ लिया है। राहुल का कहना है कि ना की कर्ज माफी ना दिया फसल का सही दाम नहीं मिली फसल बीमा राशि ना ट्यूबवेल का इंतजाम खेती पर वहीं गब्बर सिंह के मार ने छीनी जमीन,अन्नदाता को किया बेकार पीएम बताए क्यों किया सौतेला व्यवहार।

कुछ इस तरह से राहुल ने आज 22 साल का हिसाब पीएम मोदी से मांगा है।लेकिन अभी तक किसी भी सवाल पर मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर लगातार हमलावर हो रही है।
गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है। इस चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी को बराबर की टक्कर दे रही है।वहीं बीजेपी ने 150+ का आंकड़ा लेकर चल रही है। दूसरी तरह सभी सर्वे में आजकल दोनों की पार्टियों बराबरी पर दिखाया जा रहा है।

Exit mobile version